स्वयंसेवियों ने सिरोर गांव में चलाया स्वच्छता अभियान
उत्तरकाशी। राजकीय इंटर कलेज नेताला के स्वयं सेवियों की ओर से रविवार को सिरोर गांव में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर स्वयं सेवियों ने गांव के चौक चौराह व रास्तों की साफ सफाई की और ग्रामीणों को गांव में स्वच्छता बनाये रखने की अपील की। भटवाड़ी ब्लक के ग्राम पंचायत सिरोर गांव में गत शनिवार को राइंका नेताला का सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान शेर सिंह राणा ने किया। शिविर के दूसरे दिन रविवार को प्रधानाचार्य रामलाल शाह के नेतृत्व में स्वयं सेवियों द्वारा स्वच्छता,नशामुक्त एवं बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ अभियान संचालित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने गांव के लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कोठारी, सुरेश चंद्र नौटियाल, विरेन्द्र दत्त नौटियाल, जगत सिंह चौहान, रामनाथ मौर्य आदि उपस्थित रहे।