भजनपुर को हराकर फागपुर सेमीफाइनल में पहुंचा
चम्पावत। शारदा चौंलेज ग्रामीण क्रिकेट मैच में भजनपुर टीम को हराकर फागपुर इलेवन की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। कैनाल मेला ग्राउंड में गुरुवार को क्रिकेट मैच का पवन कापड़ी ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भजनपुर टीम 162 रन बना कर आल आउट हो गई। टीम की ओर से निक्की चंद ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फागपुर की टीम ने मात्र 11 ओवरों में तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया। फागपुर टीम से संजय ने सर्वाधिक 58 रन बनाए जिन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। मैच में निर्णायक की भूमिका रंजीत सिंह, इरफान ने निभाई। स्कोर भूपेंद्र यादव और कमेंटर अजीम रहे। यहां आयोजक कमेटी के सदस्य राकेश चंद, संजीव सोहेब, मोबिन, विशाल, रईस, इरशाद कादिर, जीशान, हरिओम, सूरज, लारा रहे।