एनएसएस शिविर की कमियों को जल्द दूर करें : जिला नोडल अधिकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनपद पौड़ी गढ़वाल के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद पौड़ी गढ़वाल परितोष रावत ने जिले में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए।
शनिवार को निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक परितोष रावत ने बताया कि वर्तमान शैक्षिक सत्र 2021-22 के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविरों का आयोजन फरवरी और मार्च के माह में संपादित हो रहे हैं। जनपद के अधिकांश माध्यमिक विद्यालयों का सात दिवसीय विशेष शिविर आठ मार्च तक संपादित हो जाएंगे, जबकि उच्च शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा के सात दिवसीय विशेष शिविर इस माह के अंत तक संपादित कर लिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल दिउला पोखाल, इंटर कॉलेज कांडाखाल लंगूर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री सोहन सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज मटियाली ,राजकीय इंटर कॉलेज दुगड्डा ,राजकीय इंटर कॉलेज बल्ली , रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमराव नगर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार ,राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड, मेहरवान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटद्वार ,राजकीय इंटर कॉलेज सैंधीखाल, आर्यकन्या इ.का.कोटद्वार सुखरौ के सात दिवसीय दिन रात के विशेष शिविरों में विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। जिनमें अधिकतर इकाइयों में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से व्यवस्थित पाई गई। निरीक्षण के दौरान स्वयंसेवी उपस्थिति, अनुशासन, संपादित कार्य, रात्रि सोने की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई, बौद्धिक सत्र सहित विभिन्न पहलुओं का सघन निरीक्षण किया गया। सभी शिविर दिन रात के संपादित हो रहे हैं। जहां जो कमी पाई गई है उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।