स्वयं सेवियों ने की मंदिर के मार्ग की सफाई
राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज कीर्तिखाल में आयोजित शिविर का हुआ समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल में आयोजित एनएसएस शिविर का शनिवार को समापन हो गया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने भैरव गढ़ी मंदिर को जाने वाले मार्ग की सफाई के साथ ही जल स्रोत के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया।
शिविर के अंतिम दिन स्वयं सेवियों ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम अधकिारी इंद्रपाल ने बताया कि शविरि के दौरान स्वयं सेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इसके अतिरिक्त शिविर में कोरोना से बचाव, नशा मुक्ति, रक्त दान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं विषय पर भी चर्चा की गई। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश सिंह रावत ने स्वयं सेवियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। इस दौरान स्वयं सेवी अनुज व सलोनी को उत्कृष्ट स्वयं सेवी का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका सुषमा नैनवाल, अंजू, सुलोचना देवी, प्रीतम सिंह, उपेंद्र सिंह, रामेश्वर प्रसाद, संजय रावत आदि मौजूद रहे। वहीं, पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत के स्वयं सेवियों ने एक्शन प्लान के तहत विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के दौरान स्वयं सेवियों ने विद्यालय के प्रार्थना मंच की रंगाई-पुताई भी की। इस मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, कार्यक्रम अधिकारी सतीश चंद्र शाह, दिनेश बिष्ट, सरोज रावत, अमित चौहान, गौरव सिंह, प्रशांत रमोला, शिव आशीष आदि मौजूद रहे।