विद्यार्थियों को दी बेहतर करियर की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राउमा विद्यालय बूचाखाल में करियर गाइडेंस प्रोग्राम फॉर गल्र्स का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों को विद्यार्थियों को बेहतर कैरियर की जानकारी दी। कहा कि छात्र-छात्राओं को अपना लक्ष्य तय कर उसे पाने में जुट जाना चहिए।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य डीएस कन्डारी एवं संकुल समन्वयक भावना वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि वर्तमान में डिजिटल युग चल रहा है। विद्यार्थियों को डिजिटल से जुड़कर अपने बेहतर भविष्य की तैयारी करनी चाहिए। एक बेहतर सोच ही हमें बेहतर मुकाम तक पहुंचा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों से विद्यालय में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की भी अपील की। इस मौके पर देवेश्वरी रावत, नशिबाला जंग,कमला रावत, शिवानी धरियावद, अंजलि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।