युवाओं को दी बेहतर करियर की जानकारी
नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित किया गया शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित शिविर में युवाओं को बेहतर करियर की जानकारी दी गई। शिविर में विभिन्न ग्राम सभाओं के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
सोमवार को पौड़ी के बीजीआर कैंपस में करियर मार्गदर्श, करियर परामर्श व करियर मेले का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि बीजीआर कैंपस के निदेशक प्रभाकर बडोनी ने युवाओं को करियर काउंसलिंग पर मार्गदर्शन देते हुए कहा कि प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी पूरी मनोयोग से करें। यदि आप परीक्षा में असफल होतें हैं तो निराशा को छोड़ पुन: लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहें। एक लक्ष्य के साथ-साथ दूसरा व तीसरा लक्ष्य भी निर्धारित कर करियर बनाने के लिए तैयार रहें। उन्होंने युवाओं को गीत का उदाहरण देते हुए कहा कि जैंसे गीत के हर बोल का कोई अर्थ होता है वैंसे ही आपके द्वारा बोले जाने वाले हर शब्द का होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर रसायन विज्ञान डॉ.एमसी पुरोहित ने कहा कि युवा अपना करियर दो प्रकार से बना सकता है, एक का उद्देश्य आजीविका चलाना तथा दूसरा स्वयं अंदर की योग्यता, प्रतिभा, रुचि व पूर्ण निष्ठा को पहचानकर उससे अपना करियर सुनिश्चित करना। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने कहा कि प्रत्येक युवा अपने शैक्षिक योग्यता प्राप्ति के समय से ही लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम के साथ उसे पाने में जुट जाना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी के सलाहकार अमित त्रिपाठी ने कहा कि युवा यदि सवाल करता रहता है तो इससे उसके ज्ञान में बढ़ोतरी होती है। इस दौरान उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार से संबंधित जानकारी भी दी। इस मौके पर कृतिका पाण्डेय, योगम्बर पोली, उद्घोषक आकाशवाणी, अंजना बिष्ट, वर्षा नेगी, कविता पंवार, पारस रावत, शिल्पी गुप्ता, यशराज बिष्ट, सिद्धार्थ चैहान, कनिष्का लिंगवाल, स्तुति गुप्ता, आसना रावत, केतन चैधरी आदि मौजूद रहे।