खाद्य आपूर्ति विभाग ने चौकिंग अभियान चलाया
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़। नगर में खाद्य आपूर्ति विभाग ने चौकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने दैनिक उपभोग की वस्तुओं की जांच की। जिलापूर्ति अधिकारी चित्रा रौतेला बोहरा और पूर्ति निरीक्षक भुवन सनवाल के नेतृत्व में टीम ने सिल्थाम, गांधी चौक, सिमलगैर, नया बाजार पहुंचे। उन्होंने बारी-बारी से सभी दुकानों में खाद्यान्न, पेय पदार्थ, पैक्ड खाद्य पदार्थों सहित अन्य सामाग्रियों के मूल्य तिथि की जांच की। उन्होंने व्यापारियों से साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है। साथ ही सामाग्रियों को एमआरपी से अधिक मूल्य पर न बेचने की सख्त हिदायत दी है। कहा शिकायत मिलने पर संबंधित व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।