कोटद्वार-पौड़ी

गोबर से मिलेगी आर्थिक मजबूती, सतपुली में यूनिट स्थापित 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। सीएससी वीएलई स्वायत्त सहकारिता द्वारा सतपुली में गोबर से गौकाष्ठ, गमले, ईंट, टाइल एवं हवन की लकड़ी बनाने की यूनिट स्थापित की गई है। यूनिट स्थापित होने से जहां लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
वरिष्ठ समाज सेवी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान, चकबंदी सलाहकार समिति के पूर्व उपाध्यक्ष दशरथ चंद, समाजसेवी जसवंत सिंह मियां, लैमन ग्रास विशेषज्ञ समाजसेवी दीपक ढौंडियाल ने यूनिट का शुभारंभ किया। पौड़ी गढ़वाल सीएससी वीएलई स्वायत्त सहकारिता सतपुली उत्तराखण्ड के हर संसाधन से स्वरोजगार के लिये नये आयामों को सृजित करने के लिये संकल्पित हैं। संस्था के सचिव मुकेश चंद ने कहा कि इस यूनिट को शुरू करने मे सहयोग हिमवन्त फाउंडेशन की संगीता थपलियाल, अनिल परिहार एंड संस, संदीप बिष्ट का विशेष सहयोग रहा है। यूनिट की आधारशिला रखने में समाजसेवी नीलम सिंह नेगी नीलकंठ ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर डब्बल मियां, कर्मठ नारी शक्ति अनिता रावत, मालती रावत, गीता रावत, किरन रावत, भिताड़ा गांव से राजेंद्र बिष्ट, जगत नैन जुगरान, डांडा नागराजा से जागरुक युवा समाजसेवी जितेन्द्र बिष्ट,  शेरु भाई, तरुण रावत आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!