पलीथिन को जड़ से मिटाने का लिया संकल्प
उत्तरकाशी। नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ परिक्षेत्र में पलीथिन पर प्रतिबंध लगाने के लिए पालिका प्रशासन ने कमर कस ली है। पालिका कर्मचारियों ने मंगलवार को जागरूकता अभियान के साथ इसकी शुरुआत की है। नगर पालिका अध्यक्ष बीना बिष्ट ने बताया कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए के साथ-साथ प्रदूषण मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि नगर क्षेत्र में दुकानदारों और स्थानीय लोगों की ओर से प्रयोग में लायी जा रही पलीथिन को बंद करने के लिए पालिका कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जनजागरूकता अभियान शुरू किए गए हैं। कहा कि मंगलवार को नगर पालिका चिन्यालीसौड़ की एक टीम की ईओ कैलाश सिंह पटवाल की देखरेख में आर्क ब्रिज से वार्ड नंबर पांच जोगत रोड होते गंगोत्री हाईवे तक सड़क के किनारे-किनारे पड़ी हुई सभी प्रकार की पलीथिन को उठाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने सभी व्यापारियों से पलीथिन का प्रयोग न करने तथा स्वच्छता बनाये रखने की अपील कर लोगों को जागरूक किया। इस अभियान में पालिका के अधिशासी अधिकारी कैलाश सिंह पटवाल, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, पर्यावरण मित्र मोहन और कुसुम मौजूद रहे।