खाद्य सुरक्षा विभाग ने प्रतिष्ठानों में मारा छापा, 72 सैंपल लिए
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : होली पर्व पर मिलावट खोरों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन व खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य सामग्री के 72 सैंपल लिए। सभी सैंपल जांच के लिए विंता लैब नोएडा भेज दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि सैंपल की रिपोर्ट फेल होने पर संबंधित व्यवसायी व कंपनी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को पौड़ी में तहसीलदार सुशीला कोठियाल के नेतृत्व में प्रशासन व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। टीम ने इस दौरान बस अड्डा, धारा रोड, अपर बाजार व एजेंसी चौक में विभिन्न दुकानो में खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया। टीम ने व्यवसायियों को विक्रय के लिए सिर्फ लेवल चस्पा खाद्य सामग्री ही रखे जाने के निर्देश दिए। टीम ने एक्सपाइरी डेट की खाद्य सामग्री को वापस कंपनी को भेजे जाने तक दुकान के एक अलग हिस्से में रखे जाने के निर्देश दिए। बताया कि एक्सपाइरी डेट की सामग्री को अलग स्थान पर रख उस पर बड़े शब्दों में उक्त सामग्री एक्सपाइरी हो गई है और वह विक्रय के लिए नहीं है, लिखना अनिवार्य है। तहसीलदार पौड़ी सुशीला कोठियाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पौड़ी में खाद्य सामग्री के 6 सैंपल लिए गए। जिनमें गुजिया, मावा, दुग्ध उत्पाद, बेसन, मैदा आदि सामग्री शामिल हैं। उन्होंने कहा कि किसी व्यवसायी के पास एक्सपाइरी डेट की सामग्री विक्रय के लिए रखी पाई जाएगी, तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला अभिहित अधिकारी पौड़ी एएस रावत ने बताया कि पौड़ी के श्रीनगर, कोटद्वार, लेंसडाउन, जयहरीखाल, लक्ष्मणझूला, पाबौ, पैठाणी, सतपुली सहित अन्य क्षेत्रों में होली अभियान के तहत अभी तक 72 सैंपल लिए गए हैं। सभी सैंपल जांच के लिए विंता लैब नोएडा भेज दिए गए हैं। बताया कि सैंपल जांच में फेल आने पर कंपनी व व्यवसायी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निरीक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पौड़ी रचना लाल भी शामिल थी।