अलकनंदा नदी में डूबे विवि के दो छात्र, शव बरामद
होली खेलने के बाद चौरास पुल के समीप नदी में नहाने गए थे दोनों छात्र
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : होली खेलने के बाद अलकनंदा नदी में नहाने गए एचएनबी गढ़वाल विश्व विद्यालय श्रीनगर के दो छात्र नदी में बह गए। जिसमें एक छात्र का शव पुलिस ने शुक्रवार को ही बरामद कर लिया था। जबकि, दूसरे छात्र का शव शनिवार दोपहर बाद बरामद हो पाया। दोनों छात्र मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। छात्र किराये के कमरे में रहकर गढ़वाल विश्व विद्यालय में पढ़ाई करते थे।
कोतवाल कीर्तिनगर चन्द्रभान सिंह ने बताया कि गढ़वाल विवि चौरास परिसर में पढ़ने वाले हरिओम पुत्र ओम प्रकाश निवासी जनूंतर जिला भरतपुर राजस्थान और अंकित पुत्र बिंजाराम निवासी झारसर चूरु राजस्थान होली पर श्रीकोट से लेकर अन्य स्थान पर घूमे। बाद में चौरास पुल के समीप नदी में नहाने चले गये। नदी में नहाते हुए दोनों के पैर फिसलने के कारण वह नदी में डूब गये। बताया कि घटना चौरास पुल के समीप की है जहां पर नदी काफी गहरी है। एसडीआरएफ की टीम द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद अंकित का शव शुक्रवार को ही बरामद हो गया था। जबकि, दूसरे छात्र की खोजबीन लगातार जारी थी। शनिवार दोपहर बाद टीम को छात्र हरिओम का शव भी बरामद कर लिया था।
बीएससी प्रथम और तृतीय वर्ष के थे छात्र
कोतवाल चंद्रभान ने बताया कि हरिओम गढ़वाल विश्व विद्यालय चौरास परिसर में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र था और गढ़ी कॉलोनी में किराये के कमरे में रहता था, जबकि अंकित बीएससी प्रथम वानिकी का छात्र था और गढ़ी में ही किराये के एक अन्य कमरे में रहता था।
ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद से ढूंढा शव
कीर्तिनगर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने चौरास पुल के पास नदी में डूबे एक छात्र का शव मिलने के बाद दूसरे छात्र का शव खोजने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ गोताखोरों की टीम बुलायी। जिसके बाद शनिवार दोपहर बाद गोताखारों की टीम ने दूसरे युवक हरिओम के शव को खोजने में कामयाबी पायी। कोतवाल कीर्तिनगर चन्द्रभान सिंह ने बताया कि दूसरे युवक का शव नदी के अंदर जाकर फंस गया था। जहां बहुत गहरा था तो ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ गोताखोरों की टीम गहरे पानी में जाकर युवक का शव निकाला। दोनों युवकों के शव मिलने पर पंचनामा भरकर शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिये गये।