उत्तराखंड

प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। 28 मार्च से प्रस्तावित परिषदीय परीक्षाओं की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शनिवार को बीईओ में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से कराने को लेकर व्यापक चर्चा हुई। दो पालियों में होने वाली परीक्षाओं को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों सहित कस्टोडियन फ्लाइंग और कंट्रोल टीम को दिशा-निर्देश दिए गए। बताया गया परीक्षाओं के दौरान कोविड नियमों का पालन किया जाएगा। प्रश्नपत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
ब्लक कार्यालय में बीईओ शैलेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को अफलाइन व अनलाइन माध्यम से आयोजित बैठक में 15 परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों, कस्टोडियन फ्लाइंग टीम और कंट्रोल टीम के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में परीक्षाएं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने की दिशा में जरूरी निर्देश जारी किए गए। बताया गया कि हाईस्कूल की परीक्षा सुबह आठ से 11 तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक संपन्न होंगीं। इस दौरान परीक्षार्थियों से मास्क के प्रयोग तथा सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित कराने को कहा गया। अधिकारियों ने कहा कि प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए प्रशासन से सहयोग मांगा गया। प्रशासन की तरफ से ग्राम प्रहरी की अतिरिक्त व्यवस्था कर दी है। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका के संकलन की व्यवस्था राजकीय आदर्श बालिका इंटर कलेज रानीखेत में की गई है। बैठक में द्वाराहाट के खंड शिक्षा अधिकारी एसएस बिष्ट भी मौजूद रहे। संचालन ब्लक क्रीड़ा समन्वयक ड़ शिवराज सिंह बिष्ट ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!