हड़ताल के चलते पोस्ट ऑफिस रहा बंद, लोग मायूस होकर लौटे
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर मंगलवार को भी पोस्ट आफिस और बैंक कर्मी हड़ताल में शामिल रहे। इस दौरान प्रधान डाकघर में पोस्ट आफिस कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हड़ताल के चलते लोगों के काम नहीं हो पाए और लोगों को निराश होकर ही लौटना पड़ा।
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर मंगलवार को भी दूसरे दिन पोस्ट आफिस व बैंक कर्मी हड़ताल में रहे। मुख्य डाकघर में धरना देते हुए अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवक संघ के अध्यक्ष कामरेड जीवनप्रकाश चमोली, मंडलीय सचिव विमलप्रसाद, पदमभूषण नेगी, विजय राणा, आशीष नेगी ने श्रम संहिताओं को स्कैप करने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, जीडीएस सहित सभी कर्मचारियों के लिए बीमा की व्यवस्था करने व सिविल सेवक का दर्जा देने, निजीकरण बंद करने, समूह बीमा की राशि को 5 लाख तक बढ़ाने, जीडीएस कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा देने, सेवानिवृत्ति के दिन सभी सेवानिवृत्ति लाभों का भुगतान करने आदि की मांग उठाई गई। हड़ताल में पुरानी पेंशन बहाली के मंडलीय अध्यक्ष जयदीप रावत, मंडलीय सचिव सीताराम पोखरियाल ने भी कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया। हड़ताल में सूरज पंवार, देवेंद्र रावत, प्रियंका नेगी, अंकिता रावत, मोहन चंद्र, कशिश कुमार, मोनिका भंडारी, प्रदीप रावत, मनोज कुमार, धीरेंद्र पटवाल, दिनेश लाल, सुरजीत, विशाल पंवार, राकेश राणा, विपिन कुमार, सूरजमणि, स्वयंवर भंडारी, रोहित, मोहन सिंह नेगी, धर्मवीर, मातबर सिंह, सुनील कुमार, विनीता मिश्रा, रचना, निशा, नंदकिशोर, दुर्गेश आदि शामिल थे।