प्रेरणा नेगी दौड़ी सबसे तेज
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित चार सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रेरणा नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्नि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य जानकी पंवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करने का आह्वान किया। कहा कि विद्यार्थी खेल के क्षेत्र में भी अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। मार्च पास्ट में कला संकाय, शिक्षा संकाय, वाणिज्य संकाय, विज्ञान संकाय और महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने अपने-अपने संकाय का प्रतिनिधित्व किया गया। क्रीडा प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर 400 मीटर दौड़ हीट, गोला प्रक्षेप, ऊंची कूद, 200 मीटर दौड़ हीट, 100 मीटर दौड़ हीट, उछल कदम कूद, तार गोला प्रक्षेप का आयोजन किया गया। ऊंची कूद प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रिया, बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा अमीषा बुड़ाकोटी, बीएससी प्रथम वर्ष तृतीय वर्ष की छात्रा ईशा नेगी, ऊंची कूद छात्र वर्ग में बीए प्रथम वर्ष के छात्र सागर सिंह, बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र हर्ष कुमार, और बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र अटल नेगी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला प्रेक्षप छात्र वर्ग में बीएड प्रथम वर्ष के छात्र ऐलेन सिलास, बीए तृतीय वर्ष के छात्र शिवाशु शाह, बीकॉम प्रथम वर्ष के आयुष तिवारी, गोला प्रक्षेप छात्रा वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष की श्रुति गुसाई, बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रेरणा नेगी, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा रेशमा ने प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। तार गोला प्रक्षेप छात्र वर्ग में कुनाल सिंह प्रथम, राहुल सिंह द्वितीय व श्रेयश अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे। जबकि, बालिका वर्ग में श्रुति गुसाईं, रेशमा, ईशा नेगी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, चार सौ मीटर दौड़ में प्रेरणा नेगी ने प्रथम, सपना ने द्वितीय व अवंतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ. एमडी कुशवाहा, डॉ. एस आर कटियार, डॉ. महंथ मौर्य, डॉ. पी एन यादव, डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. रमेश सिंह चौहान, डॉ. स्वाति नेगी, डॉ. अमित कुमार जायसवाल, डॉ. प्रीति रानी आदि मौजूद रहे।