विधानसभा अध्यक्ष ने सिद्धबली मंदिर में टेका माथा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मंगलवार को सिद्धबली मंदिर में माथा टेका और सिद्धबाबा से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। सिद्धबली मंदिर पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की एवं प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि भगवान सिद्धबली सबकी मन्नते पूरी करते हैं। सिद्धबाबा के आशीर्वाद से ही उन्हें कोटद्वार से विधायक बनने का मौका मिला। साथ ही उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।