खनन वाहन रोककर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
काशीपुर। गांव के बीच में से होकर गुजरने वाले खनन से भरे वाहनों से परेशान लोगों ने वाहनों को रोककर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर वाहनों से किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। गुरुवार को ग्राम मड़ैया बख्शी के बड़ी संख्या में ग्रामीण गांव में एकजुट हो गए। इन ग्रामीणों ने गांव से गुजर रहे खनन से भरे वाहनों को रोक लिया और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की खनन करने वाले वाहन स्वामियों से झड़प भी हुई। ग्रामीणों का आरोप था कोसी नदी से डंपर ओवरलोड वाहनों को लेकर सुबह शाम गांव के गीच में से गुजरते हैं। सड़क का पहले ही बुरा हाल है। इन वाहनों से उड़ने वाली धूल ने जीना मुहाल किया हुआ है। ग्रामीणों ने कहा इन वाहनों से हादसा होने का डर भी बना हुआ है। चेतावनी दी अगर प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता और या कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदार प्रशासन की होगी। यहां गुरप्रीत सिंह, गुरबाज सिंह, प्रभजोत सिंह, अमरजीत सिंह, गुरवीर सिंह, प्रदीप सिंह आदि रहे।