जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: धुमाकोट पुलिस ने छह किलो गांजे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दीपक तिवाणी ने बताया कि गुरुवार शाम पुलिस महाविद्यालय पटौटिया के समीप गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें दो युवक संदिग्ध अस्था में घूमते हुए दिखाई दिए। बताया तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास से गांजा बरामद हो गया। आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश मुरादाबार तहसील ठाकुरद्वारा ग्राम राजपुर नंगला निवासी नरेंद्र सिंह व उधमसिंह नगर विासी अजय सिंह जाटव के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।