रेलवे, रोडवेज और एयरपोर्ट पर बनाए गए रिशेप्शन
रुद्रपुर। 23 वीं यूथ वलीबल चौम्पियनशिप की तिथि निकट आ रही है। इसी के साथ शनिवार से टीमें भी आना शुरू हो जाएंगी। रेलवे, रोडवेज और एयरपोर्ट पर रिसेप्शन बनाए जाएंगे। जहां पर वलंटियर तैनात रहेंगे। यहां ट्रेन से उतरते ही खिलाड़ियों का फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया जाएगा। इसके बाद परिवहन कमेटी उनको रिसीव कर वाहन से सुनिश्चित जगह पर पहुंचाया जाएगा। रुद्रपुर में चार जगहों को चिह्नित कर लिया गया है और यहां पर ठहरने की सभी व्यवस्थाएं भी पूरी कर ली गई हैं। 11 अप्रैल से शुरू होने वाली चौम्पियनशिप में बाहरी राज्यों से आज टीमें आना शुरू हो जाएंगी। सुबह करीब सात से आठ बजे के करीब खिलाड़ियों का आना शुरू हो जाएगा। इसके लिए पहले से व्यवस्था बना ली गई है। ओलंपिक महासंघ के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन, रोडवेज और एयरपोर्ट पर जिस साधन से भी खिलाड़ी यहां पर पहुंचेंगे। यहां बनाए गए रिसेप्शन पर तैनात वलेंटियर उनको फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार करेंगे। इसके बाद यहां से परिवहन कमेटी बनाई गई है, जो कि वाहनों से खिलाड़ियों को ठहरने की व्यवस्था तक लेकर जाएंगे। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। खास बात यह है कि अभी तक ठहरने की व्यवस्था के लिए दिक्कत हो रही थी, लेकिन अब व्यवस्थाएं पुख्ता कर ली गई हैं। 70 तकनीकी और कंट्रोल कमेटी पंतनगर यूनिवर्सिटी में रहेंगी। इसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों को भी यहां पर रोका गया है। इसके साथ ही ईएसआई हस्पिटल के साथ ही किच्छा के सूरजमल कलेज, डायट और युवा कल्याण विभाग में खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था कर ली गई है। यहां पर सभी व्यवस्था को पुख्ता कर लिया गया है।