खंड शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालय का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : खंड शिक्षा अधिकारी आनंद सिंह बिष्ट ने प्रथमिक जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
शिक्षा अधिकारी नैनीडांडा आनंद सिंह बिष्ट ने कहा कि वर्तमान में हो रही बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। परीक्षाओं के सचल दल की जिम्मेदारी सोहन लाल, शिशिर नेगी, धर्मेंद्र, मीनाक्षी बेबनी को रखा गया है।