डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया एंबुलेंस को रवाना
बागेश्वर। रेडक्रस सोसायटी को मिली पहली एंबुलेंस को जिलाधिकारी विनीत कुमार ने तहसील परिसर से झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि रेडक्रस के माध्यम से समाज के कमजोर व वंचित वर्ग की सहायता के लिए जनपद में विभिन्न गतिविधियों आयोजित करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जनपद मे रेड क्रस सोसायटी पीड़ित मानवता को राहत पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कुमार ने कहा कि जनपद में रेडक्रास सोसायटी सक्रियता से कार्य कर रही है। कोरोना काल व निर्वाचन में सोसायटी द्वारा उत्ष्ट कार्य किया गया एवं जनपद में रक्तदान शिविरों में भी समय-समय सोसायटी द्वारा सहयोग किया जाता है, जिसके परिणाम स्वरूप ही प्रदेशभर में रेडक्रस सोसायटी बागेश्वर को प्रथम एंबुलेंस मिली, जो जनपद के लिए हर्ष के विषय हैं। सचिव जिला रेडक्रस सोसायटी बागेश्वर आलोक पांडे ने एंबुलेंस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एंबुलेस की किसी भी सेवा हेतु मोबाईल नंबर- 9412363926 व 9058651918 पर संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान जिलाधिकारी सहित सोसायटी के सदस्यों द्वारा तहसील परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान सोसायटी के चेयरमैन संजय शाह जगाती, मुख्य चिकित्साधिकारी ड़ सुनीता टम्टा, उपजिलाधिकारी हरगिरि, वाईस चेयरमैन इंद्र सिंह, राज्य ईकाई के मैनेजिंग कमेटी सदस्य अशोक लोहनी, पूर्व चौयरमैन कुंदन परिहार, किशन मलड़ा आदि मौजूद रहे।