सुधार परीक्षा पुनरू कराने को दिया मांगपत्र
काशीपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सुधार परीक्षा पुन: कराने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने प्राचार्या के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा है। छात्रों ने कहा है सुधार परीक्षा पुन: नहीं होने से कई छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा।
गुरुवार को छात्र संघ के पूर्व सचिव दिनेश प्रजापति की अगुवाई में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं महाविद्यालय पहुंचे। यहां कुलपति को संबंधित ज्ञापन प्राचार्या ड़क कमला चन्याल को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि सुधार परीक्षा 2022 सूचना के अभाव के कारण कई छात्र-छात्राएं परीक्षा देने से वंचित रह गये हैं। ऐसे में इनके सामने संकट आ खड़ा हुआ है। इन लोगों ने सुधार परीक्षा पुन: करवाने की मांग कुलपति से की है। साथ ही इन लोगों ने चेतावनी भी दी है अगर तीन दिनों के भीतर सुधार परीक्षा कराने को लेकर कोई उचित जवाब नहीं मिलता तो आंदोलन करेंगे। यहां दिनेश प्रजापति, सूरज थापा, मनीष डोगरा, राशिद, हरीश सिंह, हरीश कुमार, योगेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।