मदकोट के धरती धार से शुरू हुई श्री गोलज्यू रथ यात्रा
पिथौरागढ़। न्याय के देवता के रूप में विख्यात श्री गोलज्यू की रथयात्रा मदकोट के धरतीधार से शुरू हुई। ढोल नगाड़ों के साथ श्री गोलज्यू के जयकारे लगाते हुए ग्रामीणों और श्रद्घालुओं ने पूरे क्षेत्र को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। सोमवार को यात्रा के संयोजक, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक व अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष गणेश मर्तोलिया व अन्य श्रद्घालुओं ने परंपरागत तरीके से भगवान गोलज्यू की अराधना की। इसके बाद गोलज्यू की ऐतिहासिक रथ यात्रा शुरू हुई। ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ भगवान गोलज्यू के जयकारे लगाए। कई जगह श्रद्घालुओं ने रथ यात्रा में पुष्प वर्षा की। श्रीगोलज्यू रथ यात्रा राज्य 22 पौराणिक महत्व के आध्यात्मिक स्थलों तक जाएगी। जहां गोलज्यू स्वयं गए थे। यात्रा के दौरान चौपाल लगाकर कई गांवों में राज्य निर्माण के बाद की से अब तक के सामाजिक, आर्थिक, सांस्तिक,पर्यावरणीय, लोकजीवन का अध्ययन किया जाएगा। यात्रा मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचेगी। यहां भी यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। यात्रा के आयोजन में भूपेन्द्र सिंह पांगती, घनश्याम जोशी, कवीन्द्र सिंह रावत, महेश सिंह रावत सहित कई शामिल रहे।