पुलिस ने किए अब तक 767 बाहरी लोगों का सत्यापन
रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशों पर जिले के सभी थाने चौकियों में बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान किया जा रहा है। इसमें जिन लोगों के पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं होंगे उनका चालान करते हुए कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने 6 दिन में 767 लोगों का सत्यापन किया है। जिले के सभी थाना चौकियों में 10 दिवसीय सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। 21 अप्रैल से शुरू हुए अभियान में 6 दिनों के भीतर पुलिस ने 666 मजदूर, 72 रेडीध्ठेली वाले, 29 किरायेदारों का सत्यापन किया है। हालांकि अभी तक जिले में सत्यापन अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में नहीं आया है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा आगामी केदारनाथ धाम यात्रा को देखते हुए सत्यापन अभियान निरन्तर चलाया जाएगा। साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया कि वे भी अपने घरों, प्रतिष्ठानों या किराए पर रह रहे बाहरी व्यक्तियों का नजदीकी पुलिस स्टेशन के माध्यम से सत्यापन करवाएं। जनपद पुलिस द्वारा अब तक बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करते हुए किसी भी स्थानीय व्यक्ति का चालान नहीं किया गया है, किंतु अब ऐसा नहीं होगा। यदि किसी व्यक्ति के स्वामित्व वाली जगह अथवा मकान या प्रतिष्ठान आदि में कोई बाहरी व्यक्ति बिना सत्यापन के रहता हुए पाया जाएगा तो ऐसे में संबंधित बाहरी व्यक्ति के सत्यापन की कार्रवाई तो पुलिस करेगी किंतु उसको शह दे रहे स्थानीय व्यक्ति का चालान कर दिया जाएगा। चालान के लिए जुर्माना राशि 10000 रुपये तक हो सकती है। पुलिस ने कहा कि न केवल पुलिस के चालान की डर से बल्कि स्वयं की सुरक्षा के लिहाज से बाहरी व्यक्तियों का स्थानीय पुलिस के माध्यम से सत्यापन अवश्य कराएं। पुलिस ने यह भी अनुरोध किया किसी भी बाहरी व्यक्ति जिसका सत्यापन नहीं हुआ है उसकी जानकारी पुलिस को दें। साथ ही किसी भी तरह की सहायता के लिए 112 पर डायल कर मदद पा सकते हैं।