खोह नदी में मिला व्यक्ति का शव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य आमसौड़ के समीप खोह नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह पर्यटकों ने खोह नदी में शव होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला। बताया कि आसपास मौजूद लोगों ने शव की शिनाख्त करते हुए मृतक के स्वजनों का फोन नंबर पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के स्वजनों को दी। ध्रुवपुर गढ़वाल टंकी निवासी पप्पू ने बताया कि मृतक अनिल कुमार उनका बड़ा भाई है। मंगलवार सुबह वह घर से बाजार के लिए निकला था। मामले में पुलिस को किसी भी तरह की तहरीर नहीं दी गई है। अनिल कुमार क्षेत्र में ट्रैक्टर चलाने का काम करता था।