अमन और चौन की दुआ के साथ मनाई ईद

Spread the love

हल्द्वानी। ईद-उल-फितर पर्व मंगलवार को हल्द्वानी में प्रेम, अमन और उल्लास के साथ मनाया गया। ईद की नमाज अता करने के लिए मस्जिदों में अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी। एक दूसरे को गले लगाकर लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी और देश-दुनिया में अमन, चौन और शांति के लिए दुआ मांगी। मंगलवार को ईद के मुबारक मौके पर मस्जिदों में लोग सुबह से ही भारी संख्या में नमाज अदा करने पहुंचे। शहर के मीरा मार्ग स्थित जामा मस्जिद में इमाम शेख मो़ आजम कादरी, इंदिरा नगर स्थित बड़ी मस्जिद में मौलाना अशरफ कादरी, मस्जिद कस्तवान में मौलाना मो़क कमर अशरफ, जलालशाह बाबा मस्जिद में मौलाना मो. जलाल, मस्जिद आस्तान जहांगीर में मौलाना मो. जाकिर खान मिस्वाही, ईद्गाह में मौलाना अब्दुल मुफ्ती वासित, किदवई नगर स्थित ख्वाजा मस्जिद में मौलाना मो़ बिलाल, बिलाली मस्जिद में मौलाना मो़ आसिम, लाल मस्जिद में मौलाना मो़ रईस ने नमाज अता करवाई। मस्जिद अंसारान में मौलाना मो़क कासिम, मस्जिद गफ्फारी में मौलाना मो़ शाहिद मिस्वाही, चिराग अली शाह बाबा में मौलाना हयातुल्लाह शाह और मस्जिद उमर में मौलाना मो़ मुकीम ने अता करवाई। इसके बाद गले लग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं घर-घर में लजीज व्यंजनों का लोगों ने स्वाद चखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *