उत्तराखंड

गढ़वाल सांसद ने सुनीं लोगों की समस्याएं

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। गढ़वाल सांसद व पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने डीएम टिहरी, पौड़ी और चमोली से वार्ता कर उनसे देवप्रयाग क्षेत्र वासियों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने को कहा। साथ ही विभागीय अधिकारियों से जनता की शिकायतों का समाधान करने करने को कहा है। बुधवार को गढ़वाल सांसद ने देवप्रयाग लोनिवि गेस्ट हाउस में जनता की शिकायतें सुनीं। तीर्थ पुरोहितों ने बदरीनाथ स्थित उनकी भूमि और भवनों पर प्रशासन द्वारा जबरदस्ती बुलडोजर चलाए जाने पर सांसद ने डीएम चमोली हिमांशु खुराना से फोन पर यात्रा काल शुरू होने पर बदरीनाथ धाम में किसी तरह की विवादित स्थिति न बनाए जाने, मास्टर प्लान के तहत तीर्थ पुरोहितों को उचित मुआवजा व भूमि भवन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। भूमि अधिग्रहण के बाद तीर्थ पुरोहितों को शिफ्टिंग हेतु समय दिए जाने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करने को कहा। सौंड गांव में रेल परियोजना प्रभावितों के मुआवजे का भुगतान की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करवाने हेतु डीएम पौड़ी को भी निर्देश दिए। देवप्रयाग में पिछले वर्ष मई माह में शांता नदी में आई आपदा के मलबे को हटाने और क्षतिग्रस्त पुलिया का बरसात से पहले निर्माण करने के डीएम टिहरी इवा आशीष श्रीवास्तव को निर्देश दिए। बैठक में मुनेठ गांव में हाई टेंशन लाइन से दो लोगों के झुलसने पर सासंद ने एसडीओ हरीश सेमवाल को लाइन शिफ्ट करने, चार दिन से रणसोलिधार में बंद बिजली आपूर्ति को तत्काल बहाल करने के निर्देश दिए। आमनी गांव में जलापूर्ति सुधारने, नगर की दीवानी गाड़ पेयजल योजना स्रोत की सफाई करने के निर्देश ईई जल संस्थान नरेशपाल को भी निर्देश दिए। देवप्रयाग बस अड्डे पर अल वेदर रोड के तहत बनने वाली पुलिया के निर्माण में हो रही देरी पर उन्होंने एनएच अधिकारियों से जवाब मांगा और शीघ्र पुलिया का निर्माण करने को कहा। नगर के बाह बाजार बारात घर के डेढ़ वर्ष से बन्द होने, डिग्री कलेज देवप्रयाग को यूजीसी ग्रांट न मिलने, आईटीआई देवप्रयाग केाषिकेश शिफ्ट होने की शिकायतों का भी सांसद ने संज्ञान लिया। उन्होंने जल्द इसका भी समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। मौके पर भाजपा मंडलध्यक्ष केदार बिष्ट,अशोक तिवारी,रेखा भट्ट,सुरेश राणा,सुधीर मिश्रा,शशि ध्यानी,रूपेश गुसाईं,नवनीत जोशी,महेंद्र सिंह, बलवंत सिंह,अनिल सिंह,राहुल कोटियाल,विजय सती आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!