मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर सरकार को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सामाजिक कार्यकर्ता संजय थपलियाल, पत्रकार अंजना गोयल पर दर्ज मुकदमें को वापस लेने की मांग की है। संगठनों ने जल्द ही मुकदमा वापस न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भेजे ज्ञापन में अनीता शर्मा ने कहा कि विगत 20 मई को सामाजिक कार्यकर्ता संजय थपलियाल द्वारा गोखले मार्ग पर किए जा रहे अवैध निर्माण को लेकर आवाज उठाई गई थी जिस पर प्रशासन द्वारा उनके व पत्रकार अंजना गोयल समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद धर्मप्रसार के संजय थपलियाल व महिला पत्रकार अंजना गोयल द्वारा वरिष्ठ उपनिरिक्षक प्रदीप नेगी व एलआईयू प्रभारी संजय कुमार की उपस्थिति में अवैध निर्माण की सूचना का खुलासा किया गया। जिसकी सूचना भवन स्वामी के छोटे भाई बदरुद्दीन द्वारा दी गई थी। उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण के बिना अनुमति के बावजूद गोखेल मार्ग पर अवैध निर्माण चल रहा था, जिसका विरोध संजय थपलियाल द्वारा किया गया। जिस पर सुनियोजित तरीके से एफआरआई दर्ज करवाई गई है। उन्होंने सरकार से उनके खिलाफ दर्ज मुकमदें को जल्द वापस लेने की मांग की है। साथ ही गोखले मार्ग पर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की है। ज्ञापन सौपने वालों में निर्मला नैथानी, सरोज रोवत, आशा रावत, विद्या देवी, लता नेगी, सुनीता, गीता, शमिला नेगी, अनीता शर्मा, अमित कुमार सैनी, कैलाश थलेड़ी आदि शामिल थे।