सीईओ से मिला प्रतिनिधि मंडल, शिक्षकों ने दिया ज्ञापन
रुद्रपुर। जिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल सीईओ से मिला। इस दौरान उन्होंने विभिन्न समस्याओं के लिए एक ज्ञापन भी दिया। जिलाध्यक्ष राजकुमुद पाठक के नेतृत्व में शिक्षकों ने कहा कि जनपद में सुगम-दुर्गम का निर्धारण करने, महिला शिक्षकों की आयु पूर्व की भांति 50 वर्ष होने से पहले ही स्थानान्तरण प्रक्रिया में शामिल किया जाए। कहा कि रिक्त पदो में ही स्थानान्तरण तथा पति एवं पत्नी को स्थानान्तरण में नजदीक के विद्यालयों में ही सुविधा प्रदान किया जाए। वहीं तदर्थ नियमित शिक्षकों को 2018 के पूर्व की भांति पेंशन, ग्रेज्युटी में पूरी सेना की गणना करते हुए लाभ दिया जाए। जिले में पदोन्नति के फलस्वरूप पदस्थापना से पूर्व की तिथि जिन शिक्षकों का चयन प्रोन्नति वेतनमान की तिथि पूर्ण हो गई है, उन्हे उसी तिथि से चयन वेतनमान दिया जाए। विगत जुलाई माह से अब तक प्रोन्नति वेतनमान से संबंधित स्वीत आदेश जारी करने के साथ अर्ह शिक्षकों के प्रकरणों को तत्काल प्रभाव से निस्तारित किया जाए। प्रतिनिधि मंडल में मनोज सिंह यादव, महेश कुमार यादव, योगेंद्र सिंह चौहान, गजेंद्र सिंह, वीके सिंह, शिवशंकर सिंह आदि मौजूद रहे।