कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता को दें अफसर: जैन
चमोली। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष (मंत्री स्तर) डा़ आरके जैन ने गुरुवार को यहां विभिन्न अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान डा. जैन ने अफसरों को निर्देश दिए कि अल्पसंख्यक वर्ग के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी जनता को दें। जिससे आम लोगों और जरूरतमंदों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डा. जैन ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए केंद्र व राज्य की कई महत्वपूर्ण योजना संचालित की है। जिनकी जानकारी के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। डा. जैन ने प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, स्किल डेवलपमेंट, आवासीय विद्यालय, स्मार्ट क्लास सुविधा, हुनरहब, हाट मार्केटशेड,अतिरिक्त कक्षा कक्ष, वर्कशप, आईटीआई, पलिटेक्निक, हस्टल, आदि कार्य चिह्नित किए गए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने तथा अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किए जाने हेतु मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को अखिल भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा की उतीर्ण करने पर मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 75 हजार तथा मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर साक्षात्कार की तैयारी के लिए 25 हजार तथा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाले सिविल सेवा, उच्च न्यायिक सेवा एवं प्रांतीय सिविल सेवा, न्याय की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 60 हजार तथा मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर साक्षात्कार की तैयारी करने के लिए 20 हजार दिए जाने की व्यवस्था की गई। इसके अतिरिक्त अल्पसंख्यकों स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्ताण दिया जा रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि अल्पसंख्यक जो अपना छोटा बड़ा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं वो इस योजना का जरूर लाभ लें। इस मौके पर विधायक अनिल नौटियाल ने भी सरकर की विभिन्न योजनाएं गिनाई। कार्यक्रम में एसडीएम एसके पांडे सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल थे।