डीजे बंद करने को लेकर पड़ोसियों में विवाद, केस दर्ज
रुद्रपुर। डीजे बंद करने को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने पुलिस को एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है। राजकुमार पुत्र गुलाब सिंह निवासी वार्ड 3 किशनपुर किच्छा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती 11 मई रात्रि पड़ोस में गंगाराम के घर पर प्रोग्राम चल रहा था। प्रोग्राम का खाना राजकुमार के घर पर ही बन रहा था। इसी बीच गंगाराम के परिजनों में वार वालों आपस में ही किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा करने लगे। राजकुमार और परिजनों ने रोका तो गंगाराम व उसके पुत्र आकाश, पवन व रिश्तेदारों ने उन पर ही हमला कर दिया।
वहीं, गंगाराम ने आरोप लगाया कि नाती के नामकरण कार्यक्रम में देर रात होने पर उन्होंने डीजे बंद करने को कहा तो राजकुमार, विशाल, रामवती, कविता, अंजलि ने लात-घूंसों, लाठी-डन्डों, दराती, तलवार से हमला कर दिया। जिससे वह और उनका बेटा गौरव घायल हो गये। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।