मत्था टेकने गये व्यक्ति की बाइक चोरी
रुद्रपुर। नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब मत्था टेकने आए श्रद्घालु की बाइक पार्किंग से चोरी हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालपुर रुद्रपुर निवासी हरभजन सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि वह 12 मई को अपने मालिक की बाइक संख्या यूके 06 एबी 5456 से गुरुद्वारा साहिब मत्था टेकने आया था। बह अपनी बाइक गुरुद्वारा पार्किंग में लक लगाकर खड़ी कर दरबार साहिब मत्था टेकने गया जब वहां से लौटा तो मौके पर बाइक ना थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बाइक तथा चोर की तलाश शुरू कर दी है।