गुलदार दिखने से ग्रामीणों में दशहत
नई टिहरी। प्रतापनगर क्षेत्र के बनुकंडाली गांव में इन दिनों अक्सर गुलदारों के दिखाई देने के ग्रामीण दशहत में हैं। ग्रामीण वीरेंद्र रतूड़ी तथा अंकित रतूड़ी ने बताया कि गांव के आसपास गुलदारों के दिन में दिखाई देने से ग्रामीण दहशत में हैं। बताया शनिवार करीब सवा 12 बजे दो गुलदार गांव के पास दिखाई दिए, एक गुलदार ने गाय के बछड़े पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने से गुलदार से बटेड़े की जान बचा पाई। गुलदारों के गांव के आस पास घुमने से सबसे अधिक दिक्कत महिलाओं को जंगल में चारपत्ती लेने तथा बच्चों को स्कूल भेजने की हो है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिये गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है। उधर रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी ने बताया कि जल्द ही गांव में गश्ती टीम तैनात कर दी जाऐगी। उन्होंने ग्रामीणों से बच्चों को अकेले में इधर उधर न भेजने तथा एक साथ अधिक लोगों के आवागमन करने को कहा है।