घुड़दौड़ी के दो छात्रों ने किया तकनीकी विवि में बैच टप
चमोली। जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी के दो छात्रों ने उत्तराखंड तकनीकी विवि में बैच टप किया है। जबकि एक छात्रा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। छात्रों की उपलब्धि से घ्संस्थान प्रशासन व अभिभावकों में खुशी है। उत्तराखंड तकनीकी विवि देहरादून के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने तीनों अव्वल छात्रों को सम्मानित किया। उत्तराखंड तकनीकी विवि देहरादून के दीक्षांत समारोह में जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी के छात्रों का दबदबा देखने को मिला। विवि के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अव्वल छात्रों को सम्मानित किया। विवि स्तर पर जीबी पंत संस्थान में डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग से वर्ष 2018 में एमटेक करने वाली छात्रा स्वाति खुल्बे को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। स्वाति संस्थान के इलेक्ट्रनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में सेवारत एसोसिएट प्रोफेसर व मुख्य छात्रावास अधीक्षक डा़ संजीव नैथानी की पत्नी हैं। संस्थान में अध्ययनरत बीटेक इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग के छात्र पर्व चंदोला ने विवि स्तर पर वर्ष 2022 का बैच टप किया। पर्व के पिता राकेश चंदोला अधिवक्ता व माता मंजू चंदोला सेंट थमस स्कूल में शिक्षिका हैं। मुख्यालय पौड़ी निवासी पर्व का जन्म 9 अप्रैल 1999 में हुआ। वह वर्ष 2018 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में सेंट थमस स्कूल पौड़ी में द्वितीय टपर रहे हैं। वहीं वर्ष 2020 में संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाले सौभाग्य गुप्ता ने भी बैच टप किया है। संस्थान के छात्रों के उत्तराखंड तकनीकी विवि स्तर पर अव्वल आने से निदेशक प्रो़ वाई सिंह, कुलसचिव डा़ वीएन काला, डा़ मनोज पांडा, डा़ किरीट सेमवाल ने खुशी जाहिर की है। वहीं सेंट थमस स्कूल पौड़ी के प्रबंधक जीजो पेलीथिंकल, प्रधानाचार्य प्रसादा, शिक्षक संजय जुयाल ने पूर्व छात्रा, पर्व चंदोला के तकनीकी विवि में बैच टप करने पर शुभकामनाएं दी हैं।