छात्र-छात्राएं सावधानी पूर्वक करें इंटरनेट का उपयोग
गुरु राम राय इंटर कॉलेज दिउला में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की ओर से छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, नशा, मानव तस्करी सहित अन्य अपराधों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान टीम ने छात्र-छात्राओं को वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि छात्र-छात्राएं इंटरनेट का उपयोग सावधानी पूर्वक करें।
मंगलवार को गुरुराम राय इंटर कॉलेज दिउला पौखाल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपनिरीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि छात्रों को अपने साथ होने वाली किसी भी आपराधिक घटना की जानकारी अपने नजदीकी थाने या कोतवाली में देनी चाहिए। पुलिस बच्चों की मदद के लिए पूरी गंभीरता से कार्य करेगी। कहा कि वर्तमान में साइबर ठग बैंक अधिकारी बन उपभोक्ताओं के खाते से उनकी रकम लूट रहे हैं। ऐसे में समाज का जागरूक होना आवश्यक है। कार्यशाला में मानव तस्कारी, भिक्षावृति, बालश्रम, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों व आपतकालीन नम्बर डायल-112, साइबर टोल फ्री नम्बर-1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह बिष्ट, विद्या मेहता, अरविंद कुमार, शशिभूषण अमोली आदि मौजूद रहे।