बागेश्वर। सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारी एवं शिक्षक पेंशनर्स संगठन की गरुड़ इकाई की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वक्ताओं ने सरकार की पेंशनरों के प्रति की जा रही उपेक्षा पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि पेंशनरों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं से सरकार वंचित कर रही है।
ब्लाक अध्यक्ष रमेश कांडपाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मोहन चंद्र कंसेरी, तारा सिंह कठायत, नरेंद्र सिंह दोसाद, रामनाथ गोस्वामी, नवल किशोर जोशी, माया जोशी, नीमा वर्मा, नारायण सिंह गड़िया, जीत सिंह नेगी, आनंद सिह भंडारी, केशव दत्त पंत, केएन लोहुमी आदि उपस्थित थे। संचालन ब्लाक सचिव गणेश दत्त भटट ने किया।