संविदा कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग
चमोली। राजकीय इंजीनियरिंग कलेज कोठियालसैंण में पिछले आठ वर्षों से संविदा पर तैनात कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर कर उनके स्थाईकरण की मांग अभिभावकों ने उठाई है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री और तकनीकी शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है। अभिभावक संघ के संरक्षक राकेश प्रसाद कोठियाल ने कहा कि पिछले करीब आठ साल से कई युवा संविदा पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें आज भी न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है, अब कलेज के निदेशक से इस संबंध में वार्ता की गई तो इस संबंध में कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिल पा रहा है, जिससे घ्अभिभावकों में अपने पाल्यों के भविष्य को लेकर चिंता सता रही है। उन्होंने इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।