नगर पालिका अध्यक्ष ने किया पार्को के सौन्दर्यकरण व पुर्ननिर्माण कार्य का शुभारंभ
नगर पालिका क्षेत्र को स्वच्छ, सुन्दर, सुरक्षित बनाना ही लक्ष्य-राजीव शर्मा
हरिद्वार। शिवालिक नगर डी कलस्टर में दो पार्को के सौन्दर्यकरण व पुर्ननिर्माण कार्य का शुभारम्भ शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नारियल फोड़कर कर किया। पार्कों का सौन्दर्यकरण कार्य शुरू होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए स्थानीय लोगो ने फूलमाला पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंटकर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका द्वारा निरंतर क्षेत्र में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उनका प्रयास है कि इस वित्तीय वर्ष में नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी पार्कों का सौंदर्यकरण कार्य पूरा करा दिया जाए। डी कलस्टर के दोनों पार्को के तैयार होने पर स्थानीय लोगों और बच्चों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में आवश्यकतानुसार सड़क, नाली, पुलिया निर्माण आदि विकास कार्य कराए कराए जा रहे हैं। इसके साथ साफ सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था व स्प्रे, फगिंग आदि कार्य भी निरंतर कराये जा रहे हैं। सभी के सहयोग व सुझावों से नगर पालिका क्षेत्र को स्वच्छ सुंदर व सुरक्षित बनाना उनका लक्ष्य है। इस अवसर पर सभासद पंकज चौहान व हरिओम चौहान, बीपी गुप्ता, समाज सेवी संजीव गुप्ता व अवनिश मिश्रा, रविकांत गुप्ता, अरुण पंडित, शशिकांत भनोट, शारदा गुप्ता, भगवती तिवारी, आऱपी़ बाटला, राकेश राणा, मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत, कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रितु ठाकुर, आशीष चौहान, शशि भूषण पांडे, युवा मोर्चा महामंत्री अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, साहिब वालिया, अमित भट्ट, अजय अरोड़ा, अर्जुन चौहान, दीपक चौहान, आशीष रस्तोगी, सुधांशु राय, अखिल निगम, विशाल, एस़एल़ प्रजापति, वी़पी़क कश्यप, देवेंद्र सिंह चौहान, सतेंद्र सिंह, जनक कश्यप, अजीत टंडन आदि स्थानीय निवासी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।