तन झुलसा रही धूप, उमस से जन परेशान
रविवार को 37 डिग्री के पार पहुंचा कोटद्वार का तापमान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: तन झुलसा रही धूप व उमस ने आमजन को परेशान कर दिया है। रविवार को कोटद्वार शहर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । गर्मी से राहत के लिए कई लोगों ने सिद्धबली मंदिर के समीप खोह नदी में डुबकी लगाई।
गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह आठ बजे से ही तेज धूप आमजन को परेशानी करने लगी है। जैसे-जैसे दिन चढ़ता जा रहा है गर्मी भी विकराल होती जा रही है। रविवार को अन्य दिनों के मुकाबले अधिक गर्मी रही। तेज धूप के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। दोपहर के समय शहर की अधिकांश सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था। वहीं, श्री सिद्धबली मंदिर में पहुंचे पर्यटकों ने गर्मी से राहत के लिए खोह नदी में डुबकी लगाई। पूरे दिन मंदिर के समीप खोह नदी के तट पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी रही।
————————————-