प्रतिभा दिवस पर छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में प्रतिभा दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने अपनी अंदर छुपी प्रतिभाओं को मंच पर उकेरा। जिसमें नृत्य, भाषण, तम्बाकू निषेध सहित अन्य प्रकार की प्रदर्शनियां प्रस्तुत की गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमनलता पंवार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में सभी छात्राओं को बढ़चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। ताकि सभी अपनी प्रतिभा निखार रखे। उन्होंने छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियो की सराहना की। इस मौके पर जगमोहन सिंह कठैत, लक्ष्मी रॉय सहित विद्यालय के छात्राएं मौजूद थी।