जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी: महाराज
काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं। कहा कि अधिकारी धरातल की स्थिति जानकर जनमस्याओं का निराकरण करें। इस दौरान उनहोंने चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यो की भी समीक्षा की। कहा कि अधिकारी निर्धारित समय पर विकास कार्यों को पूरा करें।
रविवार को सतपाल महाराज ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विभागवार विधानसभा क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों, उनकी प्रगति व गुणवत्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक करते समय राज्य योजना, जिला योजना तथा अन्य सहायतित मद से सड़क व संपर्क निर्माण कार्याे के सुधारीकरण, पेचवर्क और डामरीकरण के संबंध में गुणवत्ता बढ़ाने व तेजी से कायो को पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि जिन डिवीजनों में सड़क निर्माण से संबंधित कोई किसी भी तरह का विवाद है उसका स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समन्वय से समाधान करें। जिन सड़क निर्माण कार्यो में अभी तक मुआवजा देना शेष है उसमें तत्काल लोगों को मुआवजा देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर सड़क की स्थिति ज्यादा खराब है उनको प्राथमिका में पहले ले और बरसात से पूर्व वहां पर सभी तरह के सुधारात्मक व सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण करवाएं। मंत्री ने पीएमजीएसवाई द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में डामरीकरण के कार्यो में निम्न गुणवत्ता की शिकायत पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए चेताया कि यदि कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाया जाता तो संबंधित अधिकारी के विरूद्व विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होेंने इस संबंध में जिलाधिकारी को भी निर्देशित किया कि यदि संबंधित विभाग अपनी गुणवत्ता में सुधार नहीं लाता तो संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्यवाही करें। मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी को विभिन्न चिकित्सालयों में पर्याप्त स्टॉफ की तैनाती रखने के साथ ही दवा, जांच, टेस्ट व उपचार की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि नियमित रूप से अस्पतालों में डॉक्टर और नर्सेज बने रहने चाहिए। मंत्री ने जल जीवन मिशन के कार्यों का थर्ड पार्टी के माध्यम से ऑडिट करवाने को कहा, जिसमें संबंधित ब्लाक प्रमुख, प्रधान संबंधित विभाग का प्रतिनिधि भी सम्मलित हो। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि जिन-जिन स्थानों पर ट्रासफार्मर बदलना है अथवा विद्युत लाइन बदलनी है वहां पर शिघ्रता से कार्य पूर्ण करें। कहा कि सभी विभागीय अधिकारी तहसील दिवस, विकासखंड समिति और ग्राम सभा की बैठक में अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी जरूर दे। अंत में उन्होंने ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशीलता के साथ और बेहतर वर्क कलचर विकसित करते हुए विकास कार्यो को संपादित करें। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझावों को गंभीरता से लें और अपने मोबाइल फोन को ऑन रखें। उन्होंने कहा कि जिन सपनों के साथ उत्तराखंड का निर्माण हुआ है उनको पूरा करने का दायित्व संबंधित विभागों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों का समिलित रूप से है, इसलिए मिलजुलकर कार्य करें। साथ ही चेताया कि जो विभाग अथवा विभागीय अधिकारी अपने कार्यो में लापरवाही बरतेगा, कार्य की गुणवत्ता के साथ समझौता करेगा उसको बर्दाश नहीं किया जाएगा और संबंधित पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंत्री द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों और सुझावों को संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ अमल में लाएं और सभी बिदुंओं पर सकारात्मक कार्यवाही करते हुए 15 दिन की अवधि में अनुपालन आख्या भी उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन के अनुरूप सभी विभाग अपने प्रस्ताव बनायेंगे तथा बेहतर तरिके से उनका क्रियान्वय करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, ब्लाक प्रमुख पोखड़ा प्रीति देवी, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चैहान सहित भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।