घर-घर प्रचार कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील
चम्पावत। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने चम्पावत विधानसभा के तल्लादेश में घर-घर जाकर प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से आगामी उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। रविवार को राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तल्लादेश के मंच, तामली समेत विभिन्न गांवों में जाकर कांग्रेस के लिए जनता का साथ मांगा। पूर्व विधायक खर्कवाल ने कहा आज के दौरान में गरीब तबके का जीना मुहाल हो गया है। प्रत्याशी निर्मला ने भाजपा पर वार करते हुए कहा महंगाई के अलावा, बेरोजगारी और विकास के मुद्दे से सरकार पीटे हट रही है। उन्होंने कहा चम्पावत की जनता पर जबरन ये उपचुनाव थोपा गया है। कहा यहां से विस चुनाव जीतने के बाद भी भाजपा ने ये सीट बेची है। सांसद टम्टा ने कहा उन्हें पूरा यकीन है खटीमा की तरह ही चम्पावत की जनता भी भाजपा को उपचुनाव में सबक सिखाएगी।