तंबाकू निषेध को लेकर छात्रों को किया जागरूक
नई टिहरी। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आगामी 31 मई को मनाये जाने वाले विश्व तंबाकू निषेध दिवस के आयोजन को लेकर पुलिस ने नागणी इंटर कालेज में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को तंबाकू निषेध को लेकर जागरूक करने का काम किया। तंबाकू का सेवन न करने की शपथ भी दिलाई। एसएसपी नवनीत सिंह के निर्देश पर जीआईसी नागणी में कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस ने जहां छात्रों को तंबाकू के दुषप्रभाव से अवगत कराते हुये इससे बचने की प्रेरणा देते हुये कहा कि इससे शरीर और पैसे दोनों का नुकसान होता है। परिवार को भी साथ में नुकसान उठाना पड़ता है, वहीं आओ गांव चलो, उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें अभियान से जुड़ने की अपील सभी छात्र-छात्राओं सहित आम लोगों से की। सभी तंबाकू का प्रयोग न करने की शपथ भी दिलाई। इसके साथ ही छात्रों सहित मौके पर मौजूद लोगों को साईबर क्राईम से जुड़ अपराधों से बचाव सहित ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। इस मौके पर एसओ चंबा पंकज देवरानी, एसआई दीपक लिंगवाल, प्रधानाचार्य वाचस्पति मैठाणी, राजेश अग्रवाल, जगदीश शर्मा, पवन कुठवान, हिमानी सिलोड़ी, शिब्बी थपलियाल आदि मौजूद रहे।