बीआरसी धौलाखेड़ा में वर्कशीट निर्माण कार्यशाला शुरू –
हल्द्वानी। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पठन-पाठन सामग्री घर तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर सोमवार को बीआरसी धौलाखेड़ा में दूसरे चरण की वर्कशीट निर्माण कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। चार दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला के पहले 2 दिन कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए वर्कशीट तैयार की जाएगी, जबकि अगले 2 दिन कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए वर्कशीट तैयार की जाएगी। बीईओ मिश्रा ने वर्कशीट तैयार करने के लिए शामिल विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि पाठ्य सामग्री बच्चों की रुचि के अनुसार तैयार करें। उन्होंने बताया कि यह वर्कशीट 2 सप्ताह के लिए बनाई जाएगी। वर्कशीट को सभी स्कूलों के शिक्षक संबंधित बच्चों के घर तक पहुंचाएंगे। उन्होंने बताया कि एससीईआरटी और डायट के निर्देश पर यह वर्कशीट तैयार की जा रही है। इसके लिए बीआरजी ग्रुप बनाया गया है। इसमें प्रत्येक विषय के 12 विशेषज्ञ शिक्षक शामिल हो रहे हैं। कार्यशाला में मुख्य रूप से डिकर सिंह पडियार, आशीष बिष्ट, डॉ. मंजू पांडे, उदिता, डॉ. वीना लोहनी, चंपा मेहरा, रेखा उप्रेती, उदयराज सिंह, राजेंद्र राठौर, मदन सुयाल, सरिता सामंत, मोहनी पुरी गोस्वामी, राजेंद्र राठौर, भुवन गुणवंत, विकास जायसवाल, भावना कांडपाल, ममता आर्य, राजेंद्र रावत, सपना महतोतिया, रेखा जोशी, दीपलता भट्ट, वंशीधर दुर्गापाल, ठाकुर दत्त पांडे, पूर्णलाल कनौजिया, चंद्रा अधिकारी आदि शामिल रहे।