आपदा से बचाव की तैयारी में जुटे प्रशासन: अपर जिलाधिकारी
-अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने किया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी : मानसून से निपटने की तैयारिंयो को लेकर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में तहसीलों में आपदा प्रबंधन संबधी प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज तहसीन सतपुली में राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम प्रहरी, होमगार्ड, पी.आर.डी. जवानों को खोज एवं बचाव उपकरणों के रख-रखाव और सेटेलाइट फोन के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को भी आपदा से बचाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में तहसीलों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील मजबूत आपदा प्रबंध तंत्र की जरूरत हर समय रहती है, विशेषकर मानसून सीजन में आपदा आने की ज्यादा संभावना रहती है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। जिसके क्रम में तहसील स्तर पर आपदा प्रबंधन सम्बन्धी प्रशिक्षण एवं उपकरणों की क्रियाशीलता एवं उपयोग सम्बन्धी प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर किशन सिंह पंवार द्वारा दिया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रशिक्षण को गंभीरता से ले। साथ ही खोज एवं बचाव उपकरणों को क्रियाशील रखते हुए खोज एवं बचाव का प्रशिक्षण आवश्यक रूप से लें।