आदिबदरी मंदिर समिति के जेपी बहुगुणा अध्यक्ष एवं हेमेन्द्र कुंवर बने महासचिव
चमोली। आदिबदरी मंदिर समिति (आदिबदरी पर्यटन एवं सांस्तिक विकास मेला) के हडकोटी निवासी जगदीश प्रसाद बहुगुणा अध्यक्ष तथा गैरसैंण के कनिष्ठ उपप्रमुख हेमेन्द्र कुंवर महासचिव बनाऐ गये हैं। रविवार को आदिबदरी मंदिर समिति की बैछक में सर्व सम्मति से उपाध्यक्ष आर्चाय सुनील शात्री व वीरेन्द्र भंडारी तथा कोषाध्यक्ष पद पर बलवंत भड़ारी का चयन हुआ। निर्वतमान अध्यक्ष विजयेश नवनी ने सभी सर्व सम्मति से मनोनीत पदाधिकारियों को स्वागत करते हुये कहा कि उनके नेतृत्व में वर्षभर में यहा आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक एवं सांस्तिक कार्यक्रमों को गति मिलेगी। संरक्षक नरेन्द्र चाकर ने निर्वतमान अध्यक्ष विजयेश नवीन एवं उनके पदाधिकारियों की यह कह कर प्रशंसा की कि उनके कार्यकाल में आयोजित नौठा मेले के सफल आयोजन को हमेशा याद रखा जायेगा। इस अवसर पर नवीन बहुगुणा, यशवंत भंडारी, नवीन खंडूरी, दिनेश पंवार, भूपाल सिंह, व्यापार संघ अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा, भुवन बरमोला, विजय चमोली, विनोद रावत, कुंवर कठैत, नंदा नेगी, पुष्कर बिष्ट आदि शामिल रहे।