गरीब कल्याण सम्मेलन को लेकर जनपद पौड़ी तैयार
-आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ मंत्रालयों व विभागों की ओर से संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ सीधे वर्चुअल संवाद करेंगे। ये सभी योजनाएं जनसंख्या के सबसे गरीब तबके के उत्थान से जुड़ी हुई है। इसी कारण इस संवाद को ‘‘गरीब कल्याण सम्मेलन’’ नाम दिया गया है। वर्चुअल संवाद का मुख्य उदेद्श्य न केवल यह समझना है कि इन योजनाओं ने नागरिकों के जीवन को आसान कैसे बनाया है, बल्कि अभिसरण (कन्वर्जेन्स) एवं संतृप्ति की संभावना का पता लगाना भी है। यह नागरिकों की आकांक्षाओं का आकलन करने का अवसर भी देगा।
यह सम्मेलन सभी जिलों में अब तक के सबसे बड़े एकल कार्यक्रम में से एक है। जिसमें प्रधानमंत्री लाभार्थियों के साथ आवास, पेयजल की उपलब्धता, भोजन, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका और वित्तीय समावेशन आदि योजनाओं का उनके जीवन के ऊपर पड़े प्रभाव के बारे में संवाद करेंगे। इस वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (दोनों ग्रामीण-शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (दोनों ग्रामीण-शहरी), जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, एक राष्ट्र और एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और वेलनेस सेंटर और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शामिल होंगी। जनपद पौड़ी में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के दिशा-निर्देशों के क्रम में कार्यक्रम के दो आयोजन स्थलों प्रेक्षागृह पौड़ी और कृषक विज्ञान केंद्र भरसार औधानिक विश्वविद्यालय, पौड़ी में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
आयोजन स्थल प्रेक्षागृह पौड़ी में कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक राजकुमार पोरी करेंगे। वहीं कृषक विज्ञान केंद्र भरसार, पौड़ी में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष शान्ति देवी करेंगी। उक्त कार्यक्रम में जनपद के सभी जनप्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे।