शिक्षकों की मांग को लेकर किया खंड शिक्षा अधिकारी का घेराव
चमोली। राजकीय प्राथमिक विद्यालय झिंझोणी के अभिभावकों ने सोमवार को शिक्षकों की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी नारायणबगड़ का घेराव किया। अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में छात्र संख्या पूरी होने के बाद भी शिक्षकों की कमी को पूरा नहीं किया जा रहा है। जिससे उनके बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है। अभिभावकों ने शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौपा।
सोमवार को नारायणबगड़ विकासखंड के झिंझोणी के ग्रामीणों ने राजकीय स्मार्ट प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी नारायणबगड़घ् के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अभिभावकों के द्वारा शिक्षा विभाग के खिलाप जमकर नारेबाजी की गई। वहीं इस अवसर पर एसएमसी के अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि शिक्षकों की कमी के कारण लगातार विद्यालय में छात्र संख्या घट रही है। पूर्व में विद्यालय में 125 छात्र संख्या थी जो कि घटकर 90 हो गई है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई तो ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 8 जुलाई से ग्रामीण खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर समाजसेवी सुरेंद्र कनेरी ने बताया कि यदि जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति विद्यालय में नहीं की गई तो वह जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।