दिल्ली में भी बदल सकते हैं उपराज्यपाल
नई दिल्ली, एजेंसी। यूं तो दिल्ली के मौजूदा उपराज्यपाल अनिल बैजल का कार्यकाल अभी बाकी है, लेकिन संभव है कि उससे पहले ही बदलाव हो। ऐसे में पूर्व सीएजी राजीव महर्षि को कमान दी जा सकती है। बैजल को दिसंबर 2016 में नजीब जंग की जगह दिल्ली का उपराज्यपाल बनाया गया था। दरअसल, बैजल के कामकाज को लेकर थोड़ी नाराजगी बताई जा रही है। इसे लेकर केंद्र सरकार तक शिकायत भी पहुंचाई जा चुकी है। कोरोना को लेकर उनका एक फैसला भी इस नाराजगी में जुड़ता है। दिल्ली सरकार ने कोरोना के मरीजों को होम-क्वारंटाइन में रखने का फैसला किया था। अनिल बैजल ने इस फैसले को बदल दिया था, लेकिन बाद में उन्हें अरविंद केजरीवाल सरकार के फैसले को मानने के लिए मजबूर होना पड़ा। अनिल बैजल की तरह राजीव महर्षि भी गृह सचिव रह चुके हैं।
नियम-कायदे के अनुसार प्रशासनिक फैसले लेने के लिए जाने जाने वाले राजीव महर्षि का नाम जीसी मुर्मू की जगह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के लिए भी चर्चा में आया था, लेकिन केंद्र सरकार ने आतंकवाद से ग्रस्त जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक प्रक्रिया को पटरी पर लाने की जरूरत को देखते हुए नौकरशाह के बजाय मंजे हुए राजनीतिज्ञ मनोज सिन्हा को उपराज्यपाल बनाकर भेज दिया।