खिलाड़ियों को बांटी किट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शहीद मुकेश बिष्ट खेल अकादमी की ओर से फुटबॉल खिलाडियों को किट वितरित की गई।
मिनी स्टेडियम मोटाढाक में आयोजित समर सोकर फेस्टिवल का आरंभ सर्वप्रथम बेबी लीग कराकर किया गया। जिसमें 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को ,अकादमी द्वारा फुटबॉल किट प्रदान की गई। सब जूनियर वर्ग के 12 फुटबॉल क्लबों को पंजीकृत किया गया ,जिनमें से राइजिंग सन एफसी ,नवयुग नेट बस्टर्स , बाल भारती बॉयज ,मॉर्निंग टाइगर, एवन एफ सी, स्टेडियम ट्रेनीज,शिवाजी एफसी व मोटाढाक सपोर्टिंग ने शीर्ष आठ में जगह बनाई।आयोजन के सचिव सिद्धार्थ उनियाल ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य ” फिट इंडिया हिट इंडिया” थीम के तहत नौनिहालों में खेलों के प्रति रुचि को जगाना है। जिससे खेल के माध्यम से बच्चों की शारीरिक दक्षता मैं वृद्धि की जा सकें। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन 15 जून से शुरू होने वाले निशुल्क शिविर के लिए किया जाएगा।