7 लाख की स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर। पुलभट्टा पुलिस और एसओजी की टीम ने 77 ग्राम स्मेक के साथ दो आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़ी गई स्मेक की कीमत 7 लाख बताई है। रविवार को पुलभट्टा थाने में घटना का खुलासा करते हुए सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलभट्टा पुलिस ने एसओजी के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्मेक तस्करी की सूचना पर सितारगंज मार्ग स्थित रेलवे क्रसिंग के पास से दो संदिग्धों को पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों आरोपितो ने अपने नाम मुकेश कुमार कश्यप उर्फ गुलशन पुत्र भगवान निवासी बकेनिया काले खा बहेड़ी जनपद बरेली, मो़ शाहिद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी वार्ड नंबर 18 नूरी नगर बहेड़ी बरेली उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस ने मुकेश के पास से 38 ग्राम, मो़ शाहिद के पास से 39 ग्राम सहित कुल 77 ग्राम स्मेक के साथ ही दो मोबाइल फोन व 1360 रुपये नकद बरामद किए है। सीओ शर्मा ने बताया दोनों से पूछताछ में अहम जानकारी मिली है। उसके आधार पर बहेड़ी के तस्करों।पर नकेल कसी जा रही है। इस दौरान एसओ पुलभट्टा विद्यादत्त जोशी भी मौजूद थे।